सारंगढ़ में सद्भावना फुटबॉल मैच के खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर व एसपी ने किया पुरस्कृत

खेल जीवन में अनुशासन के साथ स्वास्थ्य लाभ भी देता है – धर्मेश साहू कलेक्टर
सारंगढ़ न्यूज़/ आजादी के महापर्व 15 अगस्त में सारंगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा एक दिवासीय सद्भावना मैच का शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजन किया गया। जिनके खिलाड़ियों को जिले के कलेक्टर एवं जिला पुलिस कप्तान ने मोटिवेट करते हुए पुरष्कृत किया।
गौरतलब हो की सारंगढ़ अंचल जो हमेशा से फुटबॉल का गढ़ रहा और फुटबॉल जिसकी अनूठी पहचान रही नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं केंद्र शासन ने सारंगढ़ को खेलो इंडिया में शामिल किया है, जिला बनने के बाद फुटबॉल को अनूठी पहचान देने के उद्देश्य से फुटबॉल ऐशो. के कोच और पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा 15 अगस्त आजादी के पर्व पर सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सारंगढ़ छूहीपाली और सुलोनी टीमों ने हिस्सा लिया। जिले के संवेदन शील कलेक्टर ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज स्वयं सारंगढ़ शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान पहुंचकर ना कि पूरा मैच देखा बल्कि पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें खेल के प्रति मोटिवेट किया साथ ही वहां उपस्थित खेल प्रशिक्षकों खिलाड़ियों अतिथियों और गणमान्य जनों को अच्छे खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने के लिए अपील की। उनके साथ जिला के युवा पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, जिले के क्रीड़ा अधिकारी और खेल सहयोगी गण भी साथ रहे।
आज सुबह फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच त्रिलोक मैत्री दिलीप यादव अश्विनी चंद्र हेमंत चौहान के द्वारा एक दिवसीय सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी खेल एवं पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक के द्वारा सुबह शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय के विशालकाय हरे खेल मैदान में खिलाड़ियों से परिचय लेकर टॉस कराया गया और खेल का शुभारंभ हुआ। सारंगढ़ और सुलोनी तथा सारंगढ़ बी टीम एवं छूहीपाली के मध्य यह मैच खेले गए जिसमें छूहीपाली और सुलोनी ने सारंगढ़ की टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। शाम को सुलोनी और छूही पाली के बीच फाइनल मैच आयोजित हुआ। जिसमें जिले के कलेक्टर धर्मेश साहू जी, जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा जी, जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान जी, जनपद के सभापति अरुण मालाकार, गोल्डी नायक जिला खेल संघ अध्यक्ष, विनोद भारद्वाज रमेश खूंटे आर बी तिवारी, खेलो व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कौशल ठेठवार, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी फकीरा यादव नंदलाल कुर्रे शिक्षक और खेल संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारीयो ने मैदान में खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए परिचय लिया और जिले के कलेक्टर ने दोनों टीमों के मध्य टॉस कराया। इस पूरे मैच में यह बात महत्वपूर्ण रही कि अपने बहुत ही कीमती समय में जिला कलेक्टर ने पूरा मैच देखा और पेनाल्टी शूटआउट तक खिलाड़ियों के बीच रहे। अंत में फूलों ने पेनल्टी शूटआउट में एक गोल से फाइनल की विजेता बनी।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि आप सभी को खेलता हुआ देखकर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है। केंद्र शासन ने सारंगढ़ को खेलो इंडिया से जोड़ा है और फुटबॉल खेल का चयन किया है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है खेल जीवन में अनुशासन तो सीखाता ही है साथ ही हमारे स्वास्थ्य को अच्छा रखने में अहम भूमिका अदा करता है। आप सभी अतिथि, खिलाड़ी, खेल सहयोगी, कोच अधिक से अधिक मेहनती खिलाड़ियों को खेल से जोड़ें। हम सब हर संभव मदद करेंगे इस आयोजन के लिए आयोजनकर्ता और खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिला कलेक्टर ने सारंगढ़ शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान की भी प्रशंसा की।
जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी।
जिला परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान ने खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा और आयोजन कर्ताओं को खेल में सहयोग देने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
जनपद के सभापति और खेल आयोजनों को हमेशा सहयोग देने वाले अरुण मालाकार जी ने कहा की फुटबॉल का खेल पहले की अपेक्षा बहुत कम देखा जा रहा है ऐसे छोटे-छोटे आयोजन इन खेलों को आगे बढ़ने का बड़ा माध्यम साबित हो रहे हैं। आप सभी के द्वारा सफल आयोजन और सभी खिलाड़ियों के मेहनत को मैं बधाई दूंगा। इसे आप निरंतर जारी रखें।
जिला खेल संघ एवं पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में हम सबको मिलकर सहयोग करना चाहिए। नया जिला बनने के बाद जिला फुटबाल संघ का गठन साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सारंगढ़ को खेलो इंडिया से जोड़कर बड़ी पहल की गई है। जिला प्रशासन से हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द खेलो इंडिया में कोच का चयन कर स्थानीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता दें ताकि हर समय वह हमारे बीच अपने अनुभव और स्थानीय जानकारी के साथ शामिल हो सके। सभी खिलाड़ियों को और ज्यादा मेहनत करना होगा और खेलो इंडिया में जिला प्रशासन के साथ आप सभी को सहयोग करना होगा।
विनोद भारद्वाज एवं रमेश खूंटे ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच का सफल संचालन आर बी तिवारी सर ने किया और सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों, अतिथियों, कोच एवं खिलाड़ियों का विशेष समय देने और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए आभार जताया।
सारंगढ़ से जर्मनी के लिए चयनित खिलाड़ी को जिला कलेक्टर के साथ सभी आगंतुकों ने शुभकामनाएं दी। जिला के क्रीड़ा अधिकारी कौशल ठेठवार और फकीरा यादव ने खिलाड़ियों के मेहनत और खेल की सराहना की और उन्होंने जानकारी दी कि आज हमारे जिले के साथ-साथ अन्य जिलों और संभाग में भी सारंगढ़ के खिलाड़ियों के खेल की अनूठी पहचान है। प्रत्येक वर्ष आधा दर्जन से भी अधिक खिलाड़ी स्कूल और महाविद्यालय स्तर में नेशनल और यूनिवर्सिटी के लिए चयनित हो रहे हैं। वर्तमान में सुलोनी गांव के खिलाड़ी का चयन जर्मनी के लिए हुआ है। वरिष्ठ खिलाड़ी व कोच त्रिलोक मैत्री ने जल्द ही जिला फुटबाल संघ के गठन की बात कही, वरिष्ठ खिलाड़ी और कोच दिलीप यादव ने फुटबॉल खेल को जीवित रखने और खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही अधिवक्ता अश्वनी चंद्र खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अपना कीमती समय देने वाले सभी जिला प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि पत्रकार व वरिष्ठ खिलाड़ी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।
उक्त अवसर पर पत्रकार नंद कुमार कुर्रे सर, देवराम यादव जिला जन संपर्क अधिकारी, पत्रकार गण गोविंद बरेठा, कमल चौहान, मिलन दास महंत, बादल सोनी, पिंग ध्वज, शैलेंद्र प्रधान, गुलाब साहू, बोनी आदि जन शामिल रहे।