
सारंगढ़ । केशरवानी समाज के लिए बहुत ही सम्मान व हर्ष की बात है कि 16.8.24 को केसरवानी महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी को केपी. एजुकेशनल ग्रुप बंधापाली में सावन हरियाली महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया । सम्मान स्वरूप प्रशस्ती पत्र, गुलदस्ता देकर सम्मान किया ।
सांस्कृतिक सचिव श्रीमती नूतन को भी गुलदस्ता से सम्मानित किया व केसरवानी महिला समिति से ही सदस्य श्रीमती विशेश्वरी गुप्ता प्राचार्य छिंद विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशस्ति पत्र, गुलदस्ता से सम्मानित किया गया । विभिन्न प्रकार के कंपटीशन कार्यक्रम हुआ उसमें सेल्फी पोज में श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस बीच सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल विशिष्ट अतिथि श्रीमती संजू पटेल सीईओ जपं को अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी ने उन्हें तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। स्कूल के संचालक प्राचार्य श्रीमती मंजूलता, संरक्षक को भी तुलसी का पौधा दिए एवं
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में रुद्राभिषेक पूजन और कृष्ण झूला भी लगाया गया था। सावन में झूले का भी आनंद लिया गया। अंत में बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक डांस देख कर मन प्रफुल्लित हो गया।