श्रीकृष्ण जनमाष्टमी पर्व की उमंग चरम पर है। हर साल की तरह इस बार भी यह पर्व पूरी भक्ति एवं पूरी आस्था के साथ मनाने की तैयारी कर ली गई है।

इंदौर। इस वर्ष द्वापर जैसे बने महायोग में स्मार्त और वैष्णव मंदिरों मेँ एक मत से कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है। इस अवसर पर रात 12 के बजते ही जन्म आरती होगी। शनिवार को राधा गोविंद मंदिर(इस्कान) निपानिया में बाल लीलाओं का मंचन और आडा बाजार के राधाकृष्ण मंदिर में भागवत पारायण का आयोजन किया गया। प्राचीन गोपाल और बांके बिहारी मंदिर में विद्युत सज्जा की गई है।
भगवान कृष्ण के भाव-सौंदर्य पर व्याख्यान
गीता भवन ट्रस्ट इंदौर और राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा 25 अगस्त को सुबह 9.30 बजे भगवान कृष्ण पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसमें भोपाल के विजयदत श्रीधर श्रीकृष्ण: भाव, सौन्दर्य और प्रेम का समुच्चय तथा प्रभुदयाल मिश्र श्रीकृष्ण: समग्रता की प्रतिमूर्ति विषय पर संबोधित करेगे।