
जिला भाजपा कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष सोनू छाबड़ा ने किया अभिवादन
सारंगढ़ न्यूज़/ छग राज्यसभा सांसद कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह आज संक्षिप्त प्रवास पर सारंगढ़ पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता जिला भाजपा के प्रवक्ता अरविंद हरीप्रिया के निवास में सौजन्य मुलाकात की। सांसद देवेंद्र प्रताप के प्रवास के दौरान नए गठित सारंगढ़ जिले एवं उसमें विकास की संभावनाओं गोमर्डा वन अभ्यारण तथा रेलवे सुविधा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श हुआ ।
कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। मोदी जी के नेतृत्व में और विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति कर रहा है।
सारंगढ़ जिले के विकास के लिए भी राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहेगी । सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने सारंगढ़ में पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की तथा आगामी पंचायत चुनाव एवं उससे जुड़े विषयों पर भी विचार विमर्श किया। चर्चा के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू छाबड़ा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।