अवैध गांजा परिवहन पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना डोंगरीपाली ने पकड़ा 22 किग्रा गांजा
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है ।
जो जिला पुलिस अधीक्षक व पुलिस अति अधीक्षक के दिशानिर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 05.09.2024 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम गौरडीह तिराहा पास आरोपी नाम पोपट सिंह पिता फगुनवा मूईया उम्र 60 वर्ष साकिन महुवाखेडा थाना साहनगर जिला पन्ना (म0प्र0) को एक सफेद रंग का पीकप वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीबन 440000/- (रू.) के साथ पकड़ा गया।
NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ का विषेश योगदान रहा।