
सारंगढ़।प्रधानमंत्री मोदी जी हम भारत के हिंदू नागरिक हैं, आपके प्रभाव शाली उच्च विचार के मार्गदर्शन से देश को बहुत कुछ जानने और देखने को मिल रहा है। देश के नागरिक को अब सही मायने में आजादी का अनुभव हो रहा है। आप आगे बढ़ते रहें, हम सब आपके साथ हैं
आपसे हमारा एक निवेदन है 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार को अग्रवाल समाज के जनक महाराजा अग्रसेन जी की 5246 वीं जयंती का जन्म उत्सव देश और विदेश में बसे अग्रवाल समाज के वंशज परिवार सहित बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाने जा रहे हैं। देश में बसे कई समाज के बंधुओं को सरकार की तरफ से सरकारी छुट्टी व शुभकामनाएं संदेश उनके सामाजिक पर्व पर प्राप्त होते हैं। अतः आपसे हम अग्रवाल समाज के बंधुओं का विशेष निवेदन है कि इस पर्व के दिन सरकारी अवकाश की घोषणा हो तथा आप अग्रसेन जयंती के दिन शुभकामना संदेश टीवी, न्यूज पेपर, मीडिया व रेडियो के माध्यम से जरूर से जरूर भेजने की कृपा करें।
आंचलिक अग्रवाल महासभा के महामंत्री महेंद्र अग्रवाल ने सभी सभाओं के अध्यक्षों से निवेदन किए हैं कि वे स्थानीय स्तर पर अपने एसडीएम, कलेक्टर को ज्ञापन देवें और उनसे मांग करें कि यह ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचे।
जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपने के दौरान महेंद्र अग्रवाल, सुभाष केजरीवाल, राजकुमार गोयल, गोपाल केडिया, दिनेश केडिया, पवन अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, प्रियांशु धनानिया, राम धनानिया एवं अग्रवाल समाज के अन्य बंधुगण उपस्थित रहे।
महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आपसे यह हमारा करबद्ध अनुरोध है कि आप हमारी इस उम्मीद को जरूर पूरा करेंगे, हम सबको आप पर पूर्ण विश्वास है का ज्ञापन अग्रवाल समाज के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को सौंपा गया।