CHHATTISGARHSARANGARH

ग्राम पंचायत लुकापारा में 3 दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन पर प्रशिक्षण सम्पन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रखरआवाज@न्यूज़”

ग्राम पंचायत लुकापारा में 3 दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन पर प्रशिक्षण सम्पन्न

बरमकेला / बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत लुकापारा में पंचायत प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था , जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों को अपने मौलिक अधिकार जानने, स्वास्थ्य संबंधी, पर्यावरण, एवं वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण अपनी अहम भागीदारी निभाने पर जोर दिया गया । बतादें कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए यह प्रशिक्षण रखा गया था, प्रशिक्षण का आज अंतिम दिवस है,प्रशिक्षण में खुशिमती मालाकार ब्लॉक समन्यवयक एवं मोहिनी चौहान स्वास्थ्य पंचायत समन्यवयक ने बताया कि रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर अग्रसर करने किसानों को प्रेरित करने कहा गया, बाल मजदूरी को रोकने, बाल विवाह, पेयजल , निस्तार तालाब में सर्फ, साबुन इत्यादि को पानी मे नही फेकने को लेकर भी प्रेरित किया, जिसमे नशाखोरी को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है, गांव के युवा नशा जैसे कुप्रवृत्ति के दल दल में धसते जा रहे हैं,इस कुप्रवृत्तियों को छुड़ाने पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा गांव में रैली निकाल कर जागरूक किया जा रहा है । इस मौके दो ग्राम पंचायत के 18 पंच एवं दो सरपंचो ने लुकापारा में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लिए , इस अवसर पर खुशिमती मालाकार ब्लॉक समन्यवयक, मोहिनी चौहान स्वास्थ्य पंचायत समन्यवयक,देवानांद सामल सरपंच लुकापारा, नारायण प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत बोरीदा,एवं समस्त पंचगण उपस्तिथ रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button