CHHATTISGARHSARANGARH

7 राशन दुकानों को निलंबित किया गया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़। विकासखंड सारंगढ़ की 7 शासकीय उचित मूल्य दुकानों को जिसमें सिंघनपुर, पासीद, लेंध्रा, पिंड्री बा पा, सहसपानी, बोइरडीह, मुड़पार बड़े द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण में अनियमितता, स्टॉक में अनियमितता, शासन के महत्वाकांक्षी शत प्रतिशत ekyc अभियान में रुचि न लेना, खरीफ विपणन वर्ष 2024 – 25 हेतु बारदाना जमा करने में लापरवाही करने पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा संज्ञान लिया गया एवं खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह को तत्काल जांच के आदेश दिए गए। तत्पश्चात खाद्य निरीक्षक सारंगढ़ द्वारा तत्परता से उक्त सभी दुकानों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया तथा एसडीएम (रा) कार्यालय सारंगढ़ में प्रति वेदन प्रस्तुत कर प्रकरण दर्ज कराया गया । न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ द्वारा उक्त दुकानों के विरुद्ध प्रकरण की सुनवाई की गई एवं उक्त दुकानों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 5(1)(24)(23), 11(11), 15 के स्पष्ट उल्लंघन के तहत् निलंबित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button