
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवक की आंख में मिर्च डालकर नुकीले चिमटे से हमला कर दिया। आरोपी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर घूमता है। मंगलवार को जिओमार्ट ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना का सीसीवीटी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी प्रणय यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित वारिस खान कटोरा तालाब स्थित जिओ मार्ट पाइंट में काम करता है। मंगलवार दोपहर दो बजे डीडीनगर निवासी प्रणय यादव ऑफिस में घुस गया। वारिस के साथ विवाद करने लगा। जबकि दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते हैं।
प्रणय यादव ने अपने बैग के झिल्ली से मिर्ची पाउडर निकालकर वारिस की आंखों में फेंक दिया। जब वह चिल्लाने लगा, तो लोहे के धारदार चिमटे से पेट, जांघ और कंधे के पास ताबड़तोड़ वार कर दिया। वह कुर्सी से उठकर बचने के लिए भागा उसके बाद भी वह उसे मारता रहा।
घटना सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी में दिख रहा है कि घटनास्थल के आस-पास चार से पांच कर्मचारी मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी आरोपी को रोकने की हिम्मत नहीं की। सभी चुपचाप खड़े होकर वारदात को देखते रहे। आरोपी मारने के बाद धमकी देकर फरार हो गया।