
सारंगढ़ । छग के गौरव स्वरूप कथावाचक का पान, पानी ,पांलगी की नगरी में सहृदय अभिनंदन करते हुए जिलाध्यक्ष एनयूएसआई अभिषेक शर्मा के द्वारा गरिमामय वातावरण में सादर अभिवादन कियें। इस नगर के डीपरा पारा दुर्गा पंडाल में छग के लोकप्रिय कथावाचक कामता प्रसाद जी का आगमन हुआ , जिन का स्वागत सत्कार करने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा डीपरापारा पहुंचे एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया । विदित हो कि कामता प्रसाद शरण छग के बहुचर्चित कथावाचकों में शुमार है वें किसी परिचय के मोहताज नहीं है । यूट्यूब पर उनके लाखो चाहने , सुनने और मानने वाले है। दीपक केजरीवाल द्वारा कामता प्रसाद जी का पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया और इस दौरान दीपक ने बताया कि – स्थानीय संस्कृति को प्राथमिकता देने वाले कथावाचक इतनी प्रसिद्धि के बाद भी सादा सरल और सहज जीवन व्यतीत करते हुए लाग लपेट विहीन है ।