
सारंगढ़ । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन की सरकार, संवेदनशील सरकार ने आवासहीन परिवार को पक्की छत देने संकल्पित है । प्रधानमंत्री आवास योजना ना केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम कर रही है बल्कि उन्हें एक सुरक्षित व स्थिर आवास प्रदान कर रही है ।
सीएमओ राजेश पांडे ने बताया कि – छत्तीसगढ़ सरकार के इसी पहल से प्रधानमंत्री आवास प्राप्त महिलाओं का सपना साकार हुआ है । यह योजना शहर में एक नई उम्मीद व उज्जवल भविष्य की किरण साबित हो रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे अपनी टीम के साथ जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेशानुसार एवं शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड क्रमांक 5 गधाभाठा , वार्ड क्रमांक 1 कुटेला एवं वार्ड क्रमांक 7 जेलपारा में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं । सीएमओ राजेश पांडे ने बताया कि – प्रधान मंत्री आवास योजना से पक्का घर का सपना पात्र हितग्राहियों का साकार हो रहा है ।