
सारंगढ़ । राजनीति के अपराजित योद्धा बहुमुखी प्रतिभा के धनी सहज , सरल और सौम्यता से परिपूरित पूर्व मंत्री , विधायक उमेश पटेल सारंगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी सिख शिरोमणी सरदार कुलदीप सिंह आहूजा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि देने सिख गुरुद्वारा साहिब पहुंचे,
पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल जी के साथ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, संजय दुबे , पुरुषोत्तम साहू, सूरज तिवारी, अजय बंजारे, विनोद भारद्वाज, शुभम् बाजपेई , अभिषेक शर्मा , राजकमल अग्रवाल , सरिता गोपाल के साथ कांग्रेसी नेता गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सारंगढ़ प्रतापगंज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर परिवार को संबल प्रदान करने वाहे गुरू से प्रार्थना किये । स्व. कुलदीप आहूजा के परिवार, रिश्तेदार, ईष्ट मित्र के साथ बंटी सरदार, सोनू सरदार उपस्थित रहे ।