CHHATTISGARHRAIGARHSARANGARH

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 जोडों ने लिये फेरे,विधायक उत्तरी ने दिया आशीर्वाद

Advertisement
Advertisement
Advertisement

*”प्रखरआवाज@न्यूज़”*

इस कन्या विवाह में सारंगढ़ नागत के जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे

सारंगढ़ । कोरोना संक्रमण काल के लंबे अंतराल के बाद अंचल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 50 जोड़ों ने मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए । जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करने विधायक समेत सैकड़ों ने कार्यक्रम में शिरकत किया । उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को महिला बाल विकास विभाग की ओर से सामग्री व नकद राशि प्रदान किया गया।परंपरानुसार आयोजित कन्या विवाह को लेकर स्वजनों व लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया ।महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान व एसडीएम नंदकुमार चौबे के निर्देशन में सारंगढ़ के मंगल भवन में 50 वर-वधुओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं हिंदू विवाह परंपरानुसार विवाह के सभी रस्मे निभाई गई। 50 दूल्हों का स्वागत पश्चात बाजे-गाजे में नाचते-गाते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। ।मंत्रोच्चार के साथ वर-वधू एक-दूजे के होने के बाद सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे,व अन्य जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों नागरिकों ने आशीर्वाद प्रदान किया।इस दौरान विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने कहा कि शासन द्वारा यह योजना शादी में फिजूलखर्ची रोकने तथा दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से लाई गई है। आज के दौर में शादी जैसे उत्सव काफी खर्चीले हो गए है, ऐसे मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह आयोजन किसी पुण्य कार्य से कम नहीं है।समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो विवाह का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। जिला अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार ने भी इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए वर्तमान परिवेश में इसकी सार्थकता पर प्रकाश डाला। वही सारंगढ़ महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्णा कुमार साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत आज कुल 50जोड़ो नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश लिया, जिसमे कोसीर परियोना के 25जोड़ें और सारंगढ़ परियोना के 25 जोड़े शामिल रहें, । वही विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने नव विवाहितों को साडी वितरण कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार,जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत ,जिला पंचायत सभापति श्रीमति अनिका बिनोद भारद्वाज,श्रीमति बैजंती नंदू लहरे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सोनी अजय बंजारे,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, जनपद सदस्य चन्द्रकुमार नेताम, दुर्गेश अजय,रोहित महिलाने,पार्षद किरण नंदू मल्होत्रा,सरिता शंकर चंद्रा,शुभम बाजपेयी,सरिता गोपाल,मयुरेश केशरवानी,कमला किशोर निराला,वरिष्ट कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी, बिनोद भारद्वाज, ,सुनीता विष्णु चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, घनश्याम बंसलसहित महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button