CHHATTISGARHSARANGARH

नगर भटगांव के मौली माता चौक में हुआ भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव के ह्रदय स्थल मौली माता चौक में हुआ छतीसगढ़ राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें 35 से 40 टीमों की
सहभागिता रही

भटगांव–  दी वारियर मौली माता चौक क्रिकेट खिलाड़ियों एवं समस्त मोहल्लावासियों मौली माता चौक भटगांव के द्वारा माता लक्ष्मी पूजन उत्सव के उपलक्ष्य में भव्य डांस प्रतियोगिता 5वां वर्ष का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में   श्रीमती नवीन लीलाधर वैष्णव पार्षद एवं जिला महामंत्री महिला मोर्चा , ज्योति सारथी पार्षद , एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे रहे। सभी ने कार्यक्रम की सुरुआत धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजन अर्चन कर किये।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि नवीन लीलाधर वैष्णव पार्षद , ज्योति सारथी  पार्षद ,  प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष  ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसा संस्कृतिक कार्यक्रम सभी मोहल्ले में प्रत्येक वर्ष होनी चाहिए इससे लोगों का उत्साह वर्द्धन होते रहता है।

तथा लोगों के मन मे सांस्कृतिक चेतना बनी रहती है।वहीं डांस प्रतियोगिता में एकल नृत्य युगल नृत्य एवं ग्रुप नृत्य का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रथम इनाम 15000रुपये द्वितीय इनाम 7000 तृतीय इनाम 5000 चतुर्थ ईनाम 3000 पंचम 2500 षष्टम 1500 सप्तम 1000 रुपये का इनाम रखा गया था।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद द्वय नवीन लीलाधर वैष्णव,ज्योति सारथी एवं न प उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे रहे।

विशिष्ट अतिथि में नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा कौशिक, पार्षद लक्ष्मी साहू, शीला संजीव साहू, मजनू देवांगन,इंदिरा केसरवानी, राजेश सिदार,जान मोहम्मद खां, मुकेश सोनी,ईस्वर केंवट, शुकबाई नारंग,दुष्यन्त नवरंग,पूर्व पार्षद गौतम बाई,कैरियर पॉइंट स्कूल के संचालक नरेश चौहा न,पूर्व प्रभारी प्राचार्य जोरा पुनि राम कुर्रे,अति विशिष्ट आतिथि में रंजीता सुरेश रघु ,ग्रँथपाल डॉक्टर गिरीश वैष्णव , प्रसिद्व मूर्तिकार प्रदीप देवांगन , डॉक्टर तुलेश्वर वैष्णव, ढोला राम सायतोड़े, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विक्रम कुर्रे पूर्व एल्डरमैन रामा हिरवानी तथा विशेष सहयोगी प्रधान पाठक पंकज दुबे,शिक्षक संजीव राजेत्री,राममनोहर गुप्ता,पत्रकार धर्मेंद्र साहू,पत्रकार रामदुलार साहू उपस्थित थे।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में राज कर्ष, शिव साहू,दिपक साहू, योगेश यादव,अरुण सागर, राकेश कर्ष, प्रज्ञेस साहू,पंकज कर्ष, गुड्डा कर्ष, अरुण यादव, बंटी कर्ष, देव कर्ष, कान्हा साहू, हेमंत यादव , तुषार वैष्णव , जयप्रकाश भीष्म , डेविड वैष्णव , प्रथम यादव , रसिया यादव , सु श्री कला कर्ष,मंदाकनी धिवर, गायत्री कर्ष, बबली यादव, रीना साहू, सुषमा राजपूत, पीनी यादव की रही विशेष भूमिका डांस स्पर्धा में प्रथम विजेता वसुंधरा ग्रुप बलौदा द्वितीय एस के ग्रुप बसना तृतीय सरारा डांस ग्रुप भटगांव चतुर्थ  मां बम्लेश्वरी ग्रुप महासमुंद पंचम जीविका एकल नृत्य बसना षस्टम प्रेमलता ग्रुप निठोरा सप्तम कु प्रकृति कुर्रे एकल नृत्य रहा।वहीं कार्यक्रम दर्शक दिर्घा पूरी रातभर जागकरकर झूमते नाचते गाते रहे हजारों की संख्या में दर्शकों की संख्या रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button