CHHATTISGARHRAIPUR

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में बीएसपी पेवेलियन की हुई सराहना

Advertisement
Advertisement
Advertisement

भिलाई । छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस 1 नवम्बर के अवसर पर, 4 से 6 नवम्बर 2024 तक अटल नगर नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में विभिन्न स्टालों का निर्माण किया गया है, जिनमें विभिन्न संस्थाओं और सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। इस कार्यक्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र शामिल है। इस पेवेलियन में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भारतीय रेलवे के लिए वांछित ग्रेड के रेल्स उत्पादन के अलावा संयंत्र की विभिन्न इकाइयों द्वारा उत्पादित इस्पात का  विभिन्न सामरिक क्षेत्रों और राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं में उपयोग को दर्शाया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव सम्मिलित दर्शकगण, छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों आदि ने बीएसपी के पेवेलियन की सराहना की और आकर्षक पैनल, कटआउट और फिल्मों में गहरी रुचि ली।

इस पेवेलियन में भिलाई इस्पात संयंत्र की विभिन्न इकाइयों खदान, कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट्स, स्टील मेल्टिंग शॉप्स, यूनिवर्सल रेल मिल, प्लेट मिल, बार एंड रॉड मिल, मर्चेन्ट मिल तथ वायर रॉड मिल में प्रचालन प्रक्रियाओं को प्रदर्षित किया गया है। बीएसपी के पेवेलियन में बीएसपी उत्पाद के साथ-साथ सीएसआर गतिविधि, ग्रामीण विकास, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएँ, पुरस्कार, देव बलौदा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का संरक्षण, परियोजनाएं आदि के आकर्षक पैनल प्रदर्शित किये गए हैं। भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत, आईएनएस विक्रांत और अन्य युद्धपोतों के निर्माण में भी सेल-भिलाई द्वारा उत्पादित स्टील का उपयोग किया गया है। जिसका मॉडल बीएसपी पेवेलियन में प्रदर्शनी हेतु रखा गया है।

बीएसपी में उत्पादित इस्पात का उपयोग रक्षा, ऊर्जा और बिजली क्षेत्र के साथ ही कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे पुलों, राजमार्गों, सुरंगों, फ्लाईओवर सहित भूकंपीय और संक्षारण संभावित क्षेत्रों में ऊंची इमारतों और औद्योगिक संरचनाओं में, भारी मशीनरी, तेल और गैस क्षेत्र, अंतरिक्ष क्षेत्र, परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों आदि में किया जाता है। भिलाई द्वारा उत्पादित स्टील का उपयोग जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निर्माण में भी किया गया है, जिसके अंतर्गत प्लेट्स, टीएमटी बार और स्ट्रक्चरल्स शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर स्थित यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर है। किसी भी निर्माण प्रक्रिया और औद्योगिक गतिविधि के लिए स्टील सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है।

अभियांत्रिकी की अभिनव कृति से युक्त पुल 266 किमी प्रति घंटे हवा की तेज रफ्तार और उच्चतम तीव्रता के भूकंपीय तरंगों का सामना करने में सक्षम है। यह पुल न केवल क्षेत्र में तेज और कुशलतम परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा बल्कि सभी मौसम में उपयोग करने हेतु भी सुगम होगा। बल्कि चेनाब रेल पुल वस्तुत: देश के लिए सामरिक महत्व की परियोजना है। जिसके विहंगम दृश्य का प्रदर्शन बीएसपी पेवेलियन के एक पैनल में इस पुल की विस्तृत जानकारी के साथ किया गया है। बुलेट ट्रेन परियोजना हेतु भी सेल-बीएसपी द्वारा बड़ी मात्रा में टीएमटी बार्स की आपूर्ति की गई है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने देश की राजधानी में निर्मित सेंट्रल विस्टा परियोजना में उपयोग हेतु भी टीएमटी उत्पादों की आपूर्ति की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button