
पुसौर/ पुसौर ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुसमुंदा के मोहन चौहान के धर्म पत्नि बिमला चौहान के दशकर्म कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चौहान /गांडा / समाज बरमकेला के पदाधिकारियों ने गृह ग्राम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को सांत्वना प्रदान किये। इस अवसर पर समाज के जिला सलाहकार सुभाष चौहान, कार्य,जिलाध्यक्ष गोपाल बाघे, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष विषिकेशन चौहान, ब्लाक सचिव संकीर्तन नन्द, महजूद दीपक,किशोर नन्द, बिनोद सोना,पांडव चौहान, पिंटू चौहान,के अलावा सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता ओ ने श्रधांजलि अर्पित की है