
न्यूनतम तापमान पहुंचा 12 डिग्री, अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे लोग
भिलाई टाउनशिप में सुबह सुबह छाया कोहरा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. 2-3 दिनों में मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से भी कम पहुंच गया है। यहां पारा सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है, जबकि अधिकतम तापमान
दुर्ग जिले के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी अंतर रहा। इसके चलते दोपहर में तेज धूप निकली और इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं शाम होते ही फिर से ठंड का एहसास होने लगा। रात में भी ठंड के चलते लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
ठंड से बचने कई जगह लोग जलाने लगे अलाव
उत्तरी छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज ठंड
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इसके चलते सुबह कोहरा छाने लगा है और कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा ठंड मैनपाट और सामरी पाठ जैसे पठारी इलाकों में महसूस की जा रही है। यहां पारा 6 से 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
भिलाई में एक ही जगह दो अलग-अलग तापमान
भिलाई शहर में एक ही जगह दो अलग-अलग तरह की ठंड देखने को मिल रही है। यहां वैशाली नगर विधानसभा में भिलाई नगर विधानसभा से दो डिग्री कम ठंड है। इसका असर रेलवे ट्रैक पर साफ दिख रहा है।
जैसे ही आप सुपेला रेलवे ट्रैक से टाउनशिप की तरफ जाएंगे, वहां आपको ज्यादा ठंड महसूस होगी और वहां से आकाशगंगा की तरफ आएंगे, तो थोड़ी कम ठंड महसूस होगी।