पुलिसकर्मियों ने व्यवसायियों को पीटा, लोगों ने घेरा सीतापुर थाना: सरगुजा में दुकान बंद करने के नाम पर भांजी लाठियां, लोगों ने कहा-नशे में थे पुलिसकर्मी, FIR की मांग

आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव
सरगुजा जिले के सीतापुर में बीती रात रात्रि गश्त में निकली पुलिस टीम ने नगर पंचायत कार्यालय के पास देर तक दुकान खोले रखने का आरोप लगा छह से अधिक व्यापारियों को बेदम पीट दिया। पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों सहित अन्य व्यापारियों पर लाठियां भांजी।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाने के एसआई राजेंद्र सिंह के साथ हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों की टीम रात्रि गश्त करते हुए नगर पंचायत के पास पहुंची, जहां कुछ दुकानें खुली थीं। पुलिसकर्मियों ने रात 10 बजे तक दुकान खेले रखने का आरोप लगा व्यापारियों की पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी हरि सोनी, पान ठेला व्यवसायी शेखर सोनी, बिरयानी सेंटर के अविनाश कंसारी एवं अन्य व्यापारियों की डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

मारपीट के बाद रात में भी थाने पहुंचे थे लोग
पुलिस की मारपीट में झारखंड से सगाई समारोह में शामिल होने आया युवक भी घायल हो गया जो अपने रिश्तेदार से मिलने उसके दुकान पर पहुंचा था। उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया है।
थाने पहुंचे, भाग निकले पुलिसकर्मी घटना से आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी नशे में धुत थे। सभी का मुलाहिजा कराया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी भाग गए हैं। उनका मुलाहिजा नहीं कराया जा सकता। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सुबह घेरा थाना, जमकर हंगामा घटना से आक्रोशित लोग शनिवार सुबह बड़ी संख्या में सीतापुर थाने पहुंच गए और सीतापुर थाने का घेराव कर दिया। नागरिकों ने मारपीट करने वाले कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी ही। मामले को लेकर कई घंटे से सीतापुर थाने में हंगामा जारी है।
SDOP राजेंद्र मंडावी ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं मानें। SDOP मंडावी ने कहा कि स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।