अब फोन पर 5000 बसों की मिलेगी जानकारी: छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘बस संगवारी ऐप’ शुरू, इसमें टाइमिंग, रूट घर बैठे पता चलेगा

आम लोगों को फ्लाइट और ट्रेन की जानकारी तो फोन पर मिल जाती है। लेकिन कौन सी बस कब कहां पहुंचेगी। इसका पता नहीं चल पाता। छत्तीसगढ़ में इसे जानने के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं थी। पहली बार सरकार ने एक ऐसा ऐप जारी किया है जिसमें घर बैठे लोगों को अपने मोबाइल पर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इस एप को लॉन्च किया। एप का नाम है ’बस संगवारी एप’ । CM साय ने इस बस संगवारी एप को लेकर कहा- बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा।
निकट भविष्य में इस एप के माध्यम से अंतरराज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी का समाधान इस ऐप के जरिए मिल सकेगा।
प्ले स्टोर पर है ऐप
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग का ये एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप में 5 हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है, जो अलग-अलग रूट में चलती हैं। जल्द ही दूसरे स्टेट जाने वाली बसों की जानकारी भी इसमें मिलेगी। बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। बस संगवारी ऐप को जीपीएस के साथ जोड़ा गया है ट्रेन की तरह बसों की लाइव ट्रेकिंग भी की जा सकेगी।
तो कैसे काम करेगा एप समझिए

एप पर अपना फोन नंबर करते ही सिक्योरिटी कोड के बाद एप काम करेगा।

ऐसा है एप का सरफेस

रवाना होने और पहुंचने की जगह की जानकारी देकर सर्च होगा।

इसके बस की टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।