स्कूल ड्रेस में सड़क पर काम करते दिखे बच्चे: पंच ने कहा- सरपंच और सचिव ने काम करने कहा जानिए क्या है पूरा मामला

बाल श्रम को रोकने के लिए कानून और नीतियां बनाई गई है, लेकिन बलरामपुर जिले के लुरगी गांव में बच्चों से सड़क समतलीकरण का काम कराया गया। मौके पर मौजूद वार्ड पंच ने बताया कि काम कर रहे बच्चे 12-13 साल के हैं। काम करने के लिए पंचायत के सरपंच और सचिव के आदेश है
नाबालिगों को यह भी नहीं मालूम है कि उन्हें इसकी मजदूरी कितनी मिलेगी।

ग्राम पंचायत लुरगी का मामला।
स्कूल ड्रेस में काम कर रहे थे बच्चे
बच्चे स्कूल ड्रेस में सड़क पर काम कर रहे थे। बच्चों का कहना है कि स्कूल में उनका नाम नहीं है। जब स्कूल में नाम नहीं है तो ड्रेस कैसे मिला? इसके जवाब में कहा कि कपड़े घर पर पड़े थे जिसे पहनकर काम करने आए हैं।
अधिकारी ने कही जांच कर कार्रवाई की बात
वहीं पूरे मामले में जब जिले के लेबर कोर्ट डिपार्टमेंट के श्रम निरीक्षक नरेंद्र कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि इस तस्वीर में जो भी बच्चे काम करते देखे जा रहे हैं, जांच की जाएगी और वह अगर 18 साल से कम पाए गए तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। संबंधित स्कूल के अध्यापक और पंचायत के सरपंच सचिव के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।