
छत्तीसगढ़ में फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए है और हल्की बारिश हो रही है। जिससे दिन का मौसम ठंडा है औ दिन का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 3 दिन तक रायपुर में ऐसा मौसम रहेगा।
रायपुर में शहरी इलाकों के मुकाबले आउटर में ज्यादा ठंड है। सुबह से बादल छाए रहने और बारिश और ठंडी हवा के कारण लोग दिन में ही स्वेटर पहनकर घर से बाहर निकल रहे है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राजधानी में शनिवार से मौसम बदल गया। दोपहर में पारा 26.2 डिग्री तक ही चढ़ा। जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक कम रहा।

हल्की बारिश की वजह से रायपुर की सड़कें भीगी।
रायपुर संभाग के जिलों में बारिश
फेंगल के कारण रायपुर संभाग के जिलों में असर देखने को मिल रहा है। रायपुर में आस-पास के जिलों में बारिश हो रही है मौसम ठंडा है। रायपुर संभाग के गरियाबंद, धमतरी में नमी और तेज हवा के असर से दोपहर में मौसम ठंडा है। वही वहां भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान की स्थिति।
रात में बढ़ेगा तापमान
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि मौसम में नमी होने के कारण रात का तापमान बढ़ेगा। शनिवार को रात का तापमान 18.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है। वही महासमुंद में रात का पारा 20.1 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री रहा ।
अगले 3 दिन में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल के तूफान और बंगाल से आ रही नमी के कारण रायपुर में ऐसा ही मौसम रहेगा। दिन में मौसम सामान्य से कम रहेगा। वही रात का तापमान में वृद्धि होगी।