सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में युवा महोत्सव का हुआ आगाज
प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का खेल एवं युवा कल्याण विभाग बड़ा मंच – आईएएस “प्रखर चंद्राकर
सारंगढ़ न्यूज़ : सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ। सारंगढ़ एसडीएम प्रखर चंद्राकर आईएएस ने उक्त आयोजन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। उनके साथ नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर, श्रीमती संजू पटेल जनपद सीईओ, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद यादव एवं फकीरा यादव शामिल रहे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कौशल ठेठवार ने आगंतुक अतिथियों का आत्मीय अभिवादन किया और उक्त आयोजन के विषय में सारगर्भित जानकारी दी साथ ही आगंतुक प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। एसडीम प्रखर चंद्राकर जी ने प्रतिभागियों और आगंतुक कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा हमेशा आपको आगे बढ़ाने में सहायक होगी। आप सब खूब मेंहनत करो और आगे बढ़ो। अच्छे आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों को बधाई।
खेलभाठा मैदान में ब्लॉक स्तरीय लोक नृत्य, लोक गायन, चित्रकला, विज्ञान v कृषिउत्पाद, शिल्पकला, तात्कालिक भाषण जैसे कई विधाओं का प्रदर्शन किया गया। जिसमें ब्लॉक के लगभग सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, मंच का सफल संचालन डॉ आर बी तिवारी ने किया।
उक्त आयोजन में चित्रकला में श्रुति भारद्वाज गोडम, कहानी में पुष्पा साहू छिंद, कविता मे उषा साहू शासकीय कन्या शाला सारंगढ़, विज्ञान में जितेंद्र साहू परसदा बड़े, शिल्पकला में हेमंत साहू आत्मानंद छिंद, एकल लोकगीत में हिना कुर्रे, सामूहिक लोकगीत में सोनी पटेल, एकल नृत्य निमित माली, सामूहिक नृत्य सेजस गोडम, तात्कालिक भाषण रश्मि पटेल प्रथम स्थान रहे।
पुराने दल के माणिक लाल मेहर ने सुपरस्टार और उनके सिंगिंग और म्यूजिक में रियाज से उत्साहवर्धन किया। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के मुकेश कुर्रे, श्यामलाल चौहान, माणिक लाल मेहर, दिनेश प्रताप सिंह, धनेश्वरी पटेल, प्रभा सिंह, रामभूषण अवसर तिवारी, खेल अधिकारी व्यायाम शिक्षक मोहन केवर्थ, आरती शुक्ला, राजाराम उरांव, ममता साहू, पूजा अकेला, रमीज रजा, उरांव सर, कमल यादव आदि शामिल थे।