छत्तीसगढ़ भवन में BJP-कांग्रेस नेताओं की शराब पार्टी: गार्डन में अलाव संग जाम छलकाते दबोचे गए नेता और कारोबारी
शराबखोरी का अड्डा बना छत्तीसगढ़ भवन: भाजपा-कांग्रेस नेता और कारोबारी पुलिस छापे में पकड़े गए
छत्तीसगढ़ भवन में भाजपा-कांग्रेस नेताओं और कारोबारियों की शराब पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार रात पुलिस की छापेमारी में गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते हुए नेता और कारोबारी पकड़े गए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर सिविल लाइन सीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस निमितेश सिंह ने कार्रवाई की।
रहवासियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
रहवासियों ने एसपी रजनेश सिंह से शिकायत की थी कि छत्तीसगढ़ भवन में रोजाना शराबखोरी और हंगामे से वे परेशान हो चुके हैं। शराब पीकर गाली-गलौज और हंगामे की शिकायत पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने मौके पर भाजपा नेता शरद शर्मा, कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा, और दो अन्य व्यक्तियों को गार्डन में शराब पीते हुए पकड़ा।
शराब पीते चार लोग दोषी पाए गए
पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। इस जांच में चार लोग शराब के नशे में पाए गए, जबकि दो की रिपोर्ट सामान्य आई। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
नेताओं का दबाव, फिर भी हुई कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पकड़े गए नेताओं और कारोबारियों के करीबी सक्रिय हो गए। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अधिकारियों को फोन किए गए, लेकिन पुलिस ने दबाव को नजरअंदाज कर कार्रवाई पूरी की। केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया।
अय्याशी का केंद्र बना छत्तीसगढ़ भवन
छत्तीसगढ़ भवन लंबे समय से अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। यहां रोजाना शराबियों की महफिल सजती है। यहां तक कि भवन के कर्मचारियों और कुछ पुलिसकर्मियों पर भी शराबखोरी में शामिल होने के आरोप हैं। बताया जाता है कि शाम ढलते ही भवन के कई कमरों में नेता और उनके करीबी जाम छलकाते हैं।
पुलिस और प्रशासन को अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि छत्तीसगढ़ भवन को इस तरह की गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।