
राजनांदगांव| दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिला सेनानी व अग्निशमन अधिकारी अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में राकेश सिन्हा, डाइऑक्साइड कुमार सोरी, विमलदास वैष्णव की टीम ने अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता के बारे मे
इसमें कार्बन डाइऑक्साइड और जल बुझाने वाले यंत्रों दोनों के साथ अभ्यास किया गया। उन्हें आवश्यक निकासी प्रक्रियाएं भी सिखाई गई। इसमें आग की आपात स्थिति के दौरान शांत और सुरक्षित रहने का तरीका सिखाया गया। कार्यक्रम में शाला के निदेशक व प्राचार्य निर्मला सिंह भी मौजूद रही। प्राचार्य ने अग्निशमन टीम की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए छात्रों को उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।