मनरेगा की बैठक में आवास योजना और मजदूरी मूलक कार्यों को जनरेट करने के निर्देश – राधेश्याम नायक

शासन के कार्यों का सही समय में हो क्रियान्वयन – नायक
पदभार संभालते ही नवपदस्त सीईओ नायक ने जनपद परिसर में जगाई स्वच्छता की अलख
सारंगढ़ । सारंगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में सीईओ राधेश्याम नायक ने पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने सर्वप्रथम जनपद परिसर को स्वच्छ रखने की दिशा पर कार्य किया और सभी शाखा प्रमुख को अपने कार्यालय स्वच्छ रखने का निर्देश दिए।
गौरतलब हो की इसके पूर्व कबीरधाम सहसपुर लौहारा में बतौर सीईओ अपने पद पर कुशलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं। उन्होंने आते ही सभी शाखों के अधिकारी कर्मचारियों से परिचय लिया आत्मीय मुलाकात की और उन्होंने शासन के समस्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए
प्रेस की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की उच्च अधिकारियों का निर्देश साथ ही शासन प्रशासन के कार्यों का सही समय में क्रियान्वयन हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। आवास योजना और पंचायत चुनाव प्रमुखता क्रम में होंगे। उन्होंने एक ही दिन में उपयत्रियों, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी तथा मनरेगा सचिवों की आवश्यक बैठक ली। मनरेगा योजना के तहत आवास और मजदूरी मूलक कार्यों निरंतर जनरेट करने के निर्देश दिए।