सीएम की धर्मपत्नी कौशल्या साय का सारंगढ़ में भाजपाइयों ने किया अभूतपूर्व स्वागत

आप सभी के आवेदन सीएम साहब तक पहुंच जाएंगे – कौशल्या साय
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ की पावन धरा में गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय का आगमन हुआ। स्थानीय विश्राम गृह में भाजपा नेताओं ने उनका अभूतपूर्व आत्मीय स्वागत किया। कौशल्या साय ने उपस्थित जन से कहा कि आपका आवेदन सीएम साहब तक पहुंच जाएगा। जय स्तंभ चौक में सारंगढ़ में भाजपा नेताओं ने जयंती अवसर पर सतनामी विकास परिषद की शोभायात्रा का अभिवादन किया।
स्वागत करने वालों में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, जिला महामंत्री अजय गोपाल, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, भाजपा के पित्र पुरुष जुगल केसरवानी जगन्नाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा समिति अध्यक्ष, ज्योति पटेल, जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया, पूर्व नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल, मनोज जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष, सत्येंद्र बरगाह पार्षद, श्रीमती वैजयंती नंदराम लहरे जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती शिवमती सारधन चौहान, श्रीमती नंदनी वर्मा जिला महिला मोर्चा, श्रीमती चंद्रिका सिंह ठाकुर, रागिनी केशरवानी, डॉक्टर दिनेश जांगड़े, दीनानाथ हरिनाथ खूंटे, भारत भूषण जोल्हे, देवेंद्र रात्रे, चिंता, भूषण, जिला मंत्री निखिल केसरवानी, सोनू छाबड़ा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाअध्यक्ष, समीर सिंह ठाकुर, प्रकाश अग्रवाल युवा नेता, प्रहलाद आदित्य, राजा गुप्ता, जय वानी, रामकुमार थूरिया, सतीश, रविंद्र पटेल, बरत साहू, अवधेश ठेठवार, हसन खान, एस कुमार यादव, कुंज बिहारी, विकास थवाईत, अक्षत समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।