
सारँगढ़ – नकली पुलिस बनकर शराब लेने पंहुचा था आरोपी
आरोपण का नाम नरेश विश्वकर्मा ग्राम बुदेली बरमकेला का बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है
विवाद हुआ,धक्का मुक्की के दौरान आरोपी ने छबीलाल पटेल के गले को दबाया और हाथापाई भी हुई
उसी बिच अचानक छबिलाल पटेल दर्द से गिरपड़ा
और हॉस्पिटल लाते वक्त मौत हो गई

मृतक के पुत्र ने बताया की पहले शराब बेचता था अब बंद कर दिया हैँ फिर भी शराब माँग रहा था उसी बिच हुआ विवाद यह भी बताया जा रहा हैँ की मृतक हार्ट का भी पेसेंट था

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप और जाँच कर न्याय की माँग किया
मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र मालदा ब का हैँ
पुलिस जाँच मे जुटी और शव का पोस्टमार्डम किया जा रहा हैँ मौत का खुलासा pm रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा
फिलहाल पुरे मामले की जाँच सिटी कोतवाली सारंगढ़ कर रही हैँ