CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में क्लब हाउस की सफाई

*”प्रखरआवाज@न्यूज”*

नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे ने नगर के चौक चौराहों दुर्गा पंडालों सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत नगर के सार्वजनिक स्थलों के संपूर्ण साफ सफाई व्यवस्था की मुहिम चलाई है। जिसके तहत सारंगढ़ के हृदय स्थल बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम क्लब हाउस कि आज खिलाड़ियों, गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि और सफाई कर्मियों के सहयोग से साफ – सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत क्लब हाउस प्रांगण परिसर हॉल इत्यादि को साफ सफाई की गई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहा कुछ दिनों बाद नवरात्र दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार सामने हैं। जिसे देखते हुए सभी दुर्गा पंडालों के आस-पास व सार्वजनिक स्थलों खेल मैदानों गार्डन पार्क की साफ – सफाई के निर्देश दिए गए हैं और हम सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य जन साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में श्रमदान करेंगे साथ ही मेरी अपील भी है कि आप सभी अपने घरों और दुकानों के कचरो को इधर-उधर ना फेके, आसपास स्वच्छता बनाए रखें। नगर को स्वच्छ रखना हम सभी की जवाबदारी है। इनडोर स्टेडियम क्लब हाउस में नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी मोहम्मद खलील, गोल्डी नायक, पत्रकार इंद्रजीत मेहरा, विजेंद्र पटनायक, अरुण निषाद, हारून खान,बाबा खान रशीद खान, शाहजहां खान, अमान खान, छोटू खान, तौसीम, पचक बेटा, अजीत, रुकुन्न एवं युवा खिलाड़ी तथा नगरपालिका के सफाई अधिकारी मोहन मरावी राजू यादव सुमित वर्मा नामदेव जी मंगल एवं बड़ी संख्या में सफाई कर्मी का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button