
ठंड के चलते मौत की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर के कुसमी क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 2 के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कुसमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद किसी ने सड़क किनारे छोड़ दिया होगा। ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिशु को सड़क पर किसने और क्यों छोड़ा।