CHHATTISGARH

गाय के चमड़े से भरा हुआ ट्रक पकड़ाया

महाराष्ट्र से लोड करके जा रहा था रायपुर की तरफ, ड्राइवर की जमकर पिटाई

दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे गौवंश के चमड़े से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ाया है। इसके बाद उन्होंने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और कुम्हारी पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच के लिए खुद छावनी सीएसपी हरीश पाटिल पहुंच रहे हैं

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक MH 49 AT 4134 नागपुर की तरफ से गौ वंश का चमड़ा लोड करके रायपुर की तरफ जा रहा था। गौ सेवकों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने रात में उसका पीछा किया। इसके बाद उन्हें ट्रक राजनांद गांव के पास दिखा।

गौ सेवकों ने पकड़ा ट्रक, ड्राइवर की कर दी पिटाई

गौ सेवकों ने वहां ट्रक का पीछा किया। गौ सेवकों को देखते ही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं होका और उसे भगाया। इसके बाद जैसे ही ट्रक कुम्हारी टोल में रुका और वहां से आगे निकला गौव सेवकों ने गाड़ी ट्रक के आगे लगा दिया।

इसके बाद जब ट्रक के ऊपर लगी तिरपाल हटाई गई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। ट्रक के आंदर भारी मात्रा में गाय का चमड़ा लदा हुआ था। इसके बाद गौ सेवकों ने ट्रक ड्राइवर की वहीं पर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया और पुलिस के हवाले किया गया। ट्रक में लदा चमड़ा कई लाख रुपए कीमत का बताया जा रहा है।

लाखों की कीमत का चमड़ा पकड़ाया

कुम्हारी पुलिस ने कार्रवाई में बरती लापरवाही

इस बारे में जानकारी लेने के लिए जब कुम्हारी थाना प्रभारी जनकराम कुर्रे को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि वो विभागीय कार्य से बाहर हैं। वहीं जब छावनी सीएसपी हरीश पाटिल को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया से इसकी जानकारी मिली और वो खुद मौके पर पहुंच रहे हैं। दरअसल टीआई ने जिस एसआई को थाने का चार्ज दिया उसने ना तो मामले में कोई कार्रवाई की और ना ही सीएसपी को इसकी जानकारी देना जरूरी समझा।

इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- छत्तीसगढ़ में भूख-प्यास से 13 गायों की मौत…VIDEO:सड़कर कंकाल बने, इन्हें नोच रहे कुत्ते; फसल बचाने सरपंच ने गौठान में किया था बंद

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गौठान में भूख-प्यास से 13 से अधिक गायों की मौत हो गई। कुछ तो कंकाल में तब्दील हो गईं। मृत गाय के शव को कुत्ते नोचते दिखे। बताया जा रहा है कि, सरपंच ने फसल बचाने के लिए 15 दिन पहले करीब 40 आवारा मवेशियों को गौठान में बंद कर दिया था। आरोप है कि, उन्हें चारा पानी नहीं दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button