
तालाब में ब्रश करते समय पैर फिसला, बुजुर्ग की मौत
सारंगढ़: जिले के ग्राम तिलाईदादर में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग जगबंधु जोल्हे की तालाब में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह जगबंधु जोल्हे सुबह तालाब किनारे ब्रश करने गए थे। इसी दौरान पचरी पर उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि जगबंधु जोल्हे नियमित रूप से तालाब के पास ब्रश करने जाया करते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।