CHHATTISGARH

नक्सलियों को नया साल से पहले तगड़ा झटका: चिंतावागु हमले में शामिल माओवादी गिरफ्तार, 10 लाख का इनाम था घोषित”

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर में पुलिस को नए साल से पहले नक्सल मोर्च पर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पामेड़ थाना इलाके से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नक्सली पर 1 लाख का इनाम घोषित है.

जीड़पल्ली में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन: पुलिस अधिकारी डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया कि माओवादी विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस, सीआरपीएफ की टीम पामेड़ क्षेत्र में धरमाराम और जीड़पल्ली में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान ज्वाइंट फोर्स ने जीड़पल्ली से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली 25 साल का रामबाबू पूनेम डीएकेएमएस अध्यक्ष है. इस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. 35 वर्ष का लखमा मड़कामी मिलिशिया डिप्टी कमांडर और 37 साल का हड़मा माड़वी मिलिशिया कमांडर है.

चिंतावागु कैंप में हमले के साथ ही हत्या, अपहरण में भी शामिल थे नक्सली: पकड़े गये माओवादी चिंतावागु केंद्रीय रिजर्व पुलिस कैंप पर हमले में शामिल थे. इसके अलावा 7 अगस्त 2024 को बड़शनपाल के ग्रामीण के अपहरण, हत्या और लूट की घटना में भी शामिल थे. पकड़े गये माओवादियों के खिलाफ थाना पामेड़ में कार्रवाई की गई. इसके बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

तर्रेम में IED मिला: वही दूसरी ओर तर्रेम थाना इलाके में चिन्नागेलुर से सीआरपीएफ की टीम डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी. इस दौरान तर्रेम टेकरी के पास पगडंडी मार्ग में जवानों ने नक्सलियों का लगाया IED बरामद किया. IED पाइप में लगाकर डायरेक्शनल बम की तरह लगाया गया था, जिसे प्रेशर स्वीच सिस्टम से जोड़ा गया. बीडीएस टीम ने IED निकाला और उसे डिफ्यूज किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button