विधायक उत्तरी जांगड़े ने गोड़म व हरदी में जोनस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज़/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने एक और अभिनव पहल करते हुए छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 14 खेलों से लोगों को जोड़ने एवं खिलाड़ियों के प्रतिभा को मंच प्रदान करने व निखारने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने कोने में राजीव युवा मितान क्लब स्तर से छत्तीसगढ़िया पारंपरिक 14 खेलों का शुरुआत 6 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में सफल आयोजन किया गया आगे जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन आज 15 अक्टूबर से विभिन्न जोनों में किया गया इसी क्रम में आज सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गोड़म,हरदी में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ जांगड़े जी व अतिथियों ने सर्वप्रथम विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर खेलकूद का शुभारंभ किया तत्पश्चात अतिथियों का राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया आगे कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के रंग में रंग चुका है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की देन से हमें हमारी छत्तीसगढ़िया खेलों को खेलने का अवसर मिल रही है जो हम सब के लिए गौरव की विषय है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभ अवसर पर मैं समस्त प्रतिभागियों व जोन प्रभारी राजीव युवा मितान क्लब शिक्षक गणों का स्वागत अभिनंदन करती हूं और सभी को बधाई देती हूं आप सब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हिस्सा बने और आयोजन को लगातार सफल बना रहे हैं जो सराहनीय हैं आगे भी भाई-चारे के साथ खेल भावना से खेल को खिलाएं और प्रतिभागियों को आगे ले जाएं मेरी शुभकामनाएं सभी के साथ हैं मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष,जनपद प्रतिनिधि शंकर चौहान ,श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद,सरपंच गोडम श्रीमती ललिता साहू सरपंच पति चंद्रप्रकाश साहू प्राचार्य सुरेश पटेल जोन प्रभारी जितेंद्र पुराईन सागर दीवान,हरदी जोन सरपंच श्रीमती दीप माला मनहर,खेल शिक्षकगण,समस्त राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष जोन प्रभारी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।