
“प्रखरआवाज@न्यूज”
श्रीमती कोमल पटेल सरपंच, रामकुमार पटेल गौठान अध्यक्ष नोडल अधिकारी एवं सदस्यों ने कि गौ माता की पूजा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के समीपस्थ ग्राम पंचायत दुर्गापाली गौठान में सरपंच पंचगन गौठान अध्यक्ष एवं महिला समूह ने गौ माता की पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा मनाई। सर्वप्रथम गौठान में गायों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी गई उन्हें भोजन कराया गया। सभी गौठान के सदस्यों ने गौठान पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रसाद वितरण किया। नोडल अधिकारी गोपाल ठेठवार एवीएफओ भी उपस्थित हुए उनके साथ सरपंच श्रीमती कोमल शशी पटेल, रामकुमार पटेल गौठान अध्यक्ष, कीरीत सोनी, शत्रुघ्न लहरें, महेश पटेल, झाड़ू, पुनीराम, राज निखिल यादव, कमलकांत यादव, कमल कांत निराला पार्षद, नीरज यादव, शशी पटेल सरपंच प्रतिनिधि, महिला समूह और ग्राम वासी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
