समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित कर बाधारहित आवागमन की सुविधा प्रदान की

सारंगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभियान “हम होंगे कामयाब” के तहत दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में वर्णित समान अवसर और समान भागीदारी की भावना को साकार करने के उद्देश्य से जिले के तीन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इनमें दो दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल और एक दिव्यांगजन को मैनुअल ट्राइसाइकिल वितरित की गई।
कलेक्टर ने किया ट्राइसाइकिल वितरण
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित संक्षिप्त वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने तीनों दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
दिव्यांग क्रिश नारंग को मिली शिक्षा में सहूलियत
हलधरपाली निवासी 80 प्रतिशत दिव्यांग क्रिश नारंग ने अपनी शिक्षा के लिए स्कूल आने-जाने की सुविधा हेतु कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया था। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें बैटरी चलित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई गई। ट्राइसाइकिल पाकर क्रिश नारंग बेहद खुश हुए, वहीं उनके पिता ने इस सहायता के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
श्रवण अनंत को मिली आत्मनिर्भरता की राह
खुड़भाटा निवासी दिव्यांग श्रवण अनंत को उनकी आजीविका संचालन हेतु बैटरी चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। श्रवण अब अपनी खुद की आजीविका संचालित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने इस सहायता के लिए कलेक्टर और समाज कल्याण विभाग का धन्यवाद किया।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर नव पदस्थ अपर कलेक्टर राजेंद्र सर्वे, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।