पुलिस अधीक्षक ने किया बिलाईगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने दिए निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने 21 जनवरी 2025 को बिलाईगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनशिकायतों के त्वरित निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले परेड का अवलोकन किया, जहां थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने सलामी दी। उन्होंने उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन और अनुशासन के लिए कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इसके बाद उन्होंने थाना भवन और आवासीय क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और रिकॉर्ड संधारण को व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों से ड्यूटी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच सामंजस्य बनाए रखने को लेकर खुली चर्चा की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपराधों पर अंकुश लगाने, नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने और जनता से घनिष्ठ संबंध स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने में आने वाली शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नियमित गश्त बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी विजय ठाकुर, थाना प्रभारी प्रमोद यादव और स्टेनो लोकेश्वर वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।