
सट्टा और जुआ के खिलाफ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू, और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सट्टा पर रोक लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की।
सारंगढ़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में अपराध क्रमांक 34/2025, धारा 6 और 7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत दो आरोपियों रमन निषाद (21 वर्ष) और राजेन्द्र निषाद (39 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सारंगढ़ मुड़ा तालाब पार मंच के पास गिरफ्तार किया, जहां वे मोबाइल के जरिए सट्टा लिख रहे थे। उनके पास से दो मोबाइल फोन, 09 सट्टा पट्टी, 02 पेपर पैड, पेन और 8240 रुपये नकद बरामद किए गए। कुल कीमत 28,240 रुपये की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस सफलता में सारंगढ़ पुलिस और साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही।