सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने राहगीरों को पहनाया हेलमेट, किया सम्मानित

सारंगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने यमराज की थीम के जरिए राहगीरों को यातायात नियमों का महत्व समझाया और हेलमेट पहनने की अपील की। अभियान के दौरान यातायात नियमों के पालनकर्ताओं को गुलाब देकर सम्मानित किया गया, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।
यमराज की थीम से दिया संदेश, हेलमेट पहनने की अपील
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी स्नेहिल साहू और डीएसपी अविनाश मिश्रा की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान यमराज की थीम पर एक्टिंग कर पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। हेलमेट न पहनने वालों को हेलमेट वितरित कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।
नियमों के पालन पर सम्मान, उल्लंघन पर कार्रवाई
इस अभियान में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों और सीट बेल्ट लगाने वालों को गुलाब देकर सम्मानित किया गया। वहीं, नो-पार्किंग, ओवरस्पीडिंग और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने लोगों से अपील की कि “अनमोल है जीवन, यातायात नियमों का करें पालन, सुरक्षित रहें” और अपने परिवार को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।