CHHATTISGARHSARANGARH
सारंगढ़ की ठाकुरदिया पंचायत में टीकाराम पटेल निर्विरोध सरपंच चुने गए
सारंगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सारंगढ़ की 129 ग्राम पंचायतों में जहां सरपंच पद के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, वहीं ठाकुरदिया पंचायत ने अनोखी मिसाल पेश की है। यहां से केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जिससे पूर्व सरपंच टीकाराम पटेल का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया।
जैसे ही यह जानकारी सार्वजनिक हुई, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और समर्थकों ने टीकाराम पटेल को बधाइयां दीं। उनके निर्विरोध चुने जाने को गांव के विकास और एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।