जनपद पंचायत चुनाव: भाजपा ने सुभाष जालान को बनाया प्रत्याशी, भारी जीत का दावा
जनसेवा के संकल्प के साथ दाखिल किया नामांकन
बिलाईगढ़ — जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 14 से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। क्षेत्र के विकास में उनके लंबे योगदान को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। सुभाष जालान के परिवारजन प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रहे हैं और वर्षों से जनसेवा से जुड़े हैं। अब वे राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं।
मजबूत प्रत्याशी, ऐतिहासिक जीत का दावा
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू का कहना है कि अब तक जनपद पंचायत के इतिहास में इतना दमदार प्रत्याशी नहीं रहा। उनका मानना है कि सुभाष जालान के निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़े सुधार होंगे और जनता को भटकना नहीं पड़ेगा।
सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल
सुभाष जालान ने ग्राम खम्हरिया, पिपरभवना (ते), रोहिना, गिरसा, धौराभाठा सहित कई गांवों के सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके समर्थकों का दावा है कि इस चुनाव में वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि उनके समकक्ष कोई प्रभावी प्रत्याशी न तो बिलाईगढ़ जनपद में है और न ही पूरे जिले में।