सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार, हवन-पूजन के साथ नव प्रवेशकों का स्वागत
वैदिक रीति-रिवाज से हुआ विद्यारंभ संस्कार, शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश
बरमकेला — सरस्वती शिशु मंदिर, बरमकेला में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वैदिक परंपराओं के तहत विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान 07 नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का हवन-पूजन के साथ औपचारिक विद्यालय प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में बरमकेला गायत्री परिवार का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन संपन्न करवाया।
शिक्षा की पहली सीढ़ी, संस्कारों के साथ नई शुरुआत
संस्कार के दौरान स्लेट, पेंसिल, कलम आदि का पूजन कर नन्हे विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही, अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों के समग्र विकास और संस्कारयुक्त शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने की सराहना, प्राचार्य ने जताया आभार
इस अवसर पर समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों की सहभागिता सराहनीय रही। विद्यालय प्रबंधन समिति ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा और संस्कारों के समावेश का अद्भुत उदाहरण बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य सन्यास चरण पाणिग्राही ने सभी का आभार व्यक्त किया।