जिला पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशी डॉ. अभिलाषा नायक ने भरा नामांकन, क्षेत्र के विकास का संकल्प
भारी जनसमर्थन के साथ कलेक्टोरेट पहुंचीं, जनता की सेवा को बताया प्राथमिक लक्ष्य
बरमकेला — जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक ने अपनी सासु मां का आशीर्वाद लेकर कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। वे भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन प्रक्रिया के लिए पहुंचीं, जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर अनिकेत साहू के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
राजनीति में बढ़ी हलचल, समर्थकों में जोश
डॉ. अभिलाषा नायक के चुनाव मैदान में उतरने से जिला पंचायत क्षेत्र की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। नामांकन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारेबाजी की।
जनता की सेवा और विकास को बताया प्राथमिकता
नामांकन के बाद डॉ. अभिलाषा नायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने वादा किया कि जीतने के बाद ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए कार्यों को गति देंगी। भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनकी जीत से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू होंगे।
समर्थकों का जताया आभार, भारी जीत का भरोसा
नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ. अभिलाषा नायक ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि जनता के अपार समर्थन से वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।