जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में बीजेपी के भीतर चुनावी जंग: मनोहर पटेल और हेमकुंवर चौहान आमने-सामने

पार्टी के दो प्रमुख नेताओं की टक्कर से बढ़ी अंदरूनी खींचतान, कार्यकर्ताओं में असमंजस
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में भारतीय जनता पार्टी के दो प्रभावशाली नेता आमने-सामने चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, जिससे पार्टी के भीतर खलबली मच गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत राम चौहान ने अपनी पत्नी हेमकुंवर चौहान को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है, जिन्हें ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वहीं, वर्तमान मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़ है।
दोनों ही नेता पार्टी के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं, लेकिन अलग-अलग चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरने से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति ने पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को भी उजागर कर दिया है।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं बनाए रख सकती, तो जनता उनसे क्या अपेक्षा रखेगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों प्रत्याशी किस रणनीति के तहत प्रचार अभियान चलाएंगे और मतदाता किसे अपना समर्थन देंगे। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस अंदरूनी संघर्ष का चुनाव परिणाम पर कितना असर पड़ेगा।