
चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई तेज
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर जुए, सट्टा, शराब और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय और एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, आरोपी रंगे हाथों पकड़ा गया
दिनांक 7 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर रामपुर से मल्दी की ओर पैदल जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रामपुर रोड, रामपुरिया तालाब के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण यादव, निवासी मल्दी बताया।
5 किलो गांजा बरामद, बाजार मूल्य 50,000 रुपये
आरोपी के पास रखे संतरे रंग के प्लास्टिक बोरे की तलाशी लेने पर उसमें भूरे रंग के सेलो टेप में लिपटे गुलाबी प्लास्टिक पन्नियों में 5 पैकेट गांजा बरामद किए गए। प्रत्येक पैकेट में 1 किलो गांजा था, जिसकी कुल मात्रा 5 किलो और बाजार में अनुमानित कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
आरोपी अरुण यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।