बीडीसी चुनाव में मुकेश साहू के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब, तराज़ू छाप में सराबोर हुए मतदाता

तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ मुकेश साहू ने किया धमाकेदार अंदाज में डोर टू डोर प्रचार
बीडीसी चुनाव में बना इतिहास, जनता में उमड़ रहा है मुकेश के प्रति विश्वास
वकालत समर्पित पत्रकारिता समर्पित जनसेवा आपके बेटे का का यह जीवन देवतुल्य जनता के लिए आपका सेवक समर्पित- मुकेश साहू
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । सारंगढ़ जनपद पंचायत का क्षेत्र क्रमांक 17 चुनावी सर्वे गर्मी में शराबोर हो गया है पूरे क्षेत्र में केवल एक नाम गुजारा है मुकेश साहू मुकेश sahh जी हां पैसे से वकील एवं पत्रकार मुकेश साहू ने चुनावी हुंकार भर दी है इस दरमियान मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से रूबरू होते रहे हैं
लेकिन चुनावी प्रचार प्रसार में घर-घर जाकर अपने कई सौ कार्यकर्ताओं के साथ एक नया इतिहास रच दिया है जनपद पंचायत में आदतन देखा जाता है बहुत कम संख्या में लोग प्रचार प्रसार के लिए उभरते हैं लेकिन इस बार क्षेत्र क्रमांक 17 से प्रत्याशी मुकेश साहू के पक्ष में जनता ने ओमकार भर दिया है चुनाव प्रचार प्रसार के पहले दिन ही एक तरफा माहौल मुकेश साहू के ओर झुक गया है!
बीडीसी चुनाव में बना इतिहास, जनता में उमड़ रहा है मुकेश के प्रति विश्वास-
चुनाव प्रचार प्रसार का पहला दिन मुकेश साहू एवं समस्त ग्रामवासी पर सदा बड़े के लिए ऐतिहासिक दिन रहा है गांव के बुजुर्ग जवान श्याम के साथ-साथ हर वर्ग के लोग चुनाव प्रसार में खड़े हुए जनता मुकेश साहू को लेकर भारी विश्वास जता रहे हैं!
वकालत समर्पित पत्रकारिता समर्पित जनसेवा आपके बेटे का का यह जीवन देवतुल्य जनता के लिए आपका सेवक समर्पित- मुकेश साहू
जनता को संबोधित करते हुए मुकेश साहू ने दोनों था फैला कर सभी मतदाताओ के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद लेते हुए कहा कि “मैं आप सभी के लिए तन मन धन समर्पित करता हूं और साथ ही वकालत के माध्यम से आपकी सेवा करूंगा पत्रकारिता के माध्यम से आपकी सेवा करूंगा और आपका ही आशीर्वाद निश्चित रूप से जीत अगर दिलाता है तो जीवन पर्यंत आपको सभी का आभारी रहूंगा और एक जन सेवक के रूप में हर सुख दुख में खड़ा रहूंगा साथ ही जीवन पर्यंत कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा मैं जीवन भर आप सभी के बीच समर्पित हूं!