
कबीरधाम निकाय चुनाव: सभी 7 निकायों में भाजपा की जीत, निर्दलीयों ने भी थामा भाजपा का हाथ
भाजपा ने दर्ज की शानदार जीत, निर्दलीय पार्षद भी हुए शामिल कबीरधाम जिले में शनिवार को हुए 7 नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सभी निकायों में भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं, कुछ वार्डों में निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत हासिल की।
चुनाव नतीजों के अगले ही दिन, रविवार को सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के तीन निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा में प्रवेश किया। डिप्टी सीएम और कवर्धा विधायक विजय शर्मा की मौजूदगी में वार्ड नंबर 2 से झामीन मुकेश साहू, वार्ड नंबर 4 से सुमित्रा टंडन और वार्ड नंबर 5 से मूलसिंह टंडन भाजपा में शामिल हुए। इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं, जिनमें से अधिकांश में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। सहसपुर लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भी भाजपा के संतोष मिश्रा ने विजय प्राप्त की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने संभाली जिम्मेदारी, सफाई अभियान में उतरे सड़कों पर कवर्धा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने चुनाव जीतने के एक दिन बाद ही स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। रविवार सुबह वे स्वयं झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
महामाया मंदिर परिसर, भारत माता सौंदर्यीकरण स्थल, अंबेडकर चौक, शिवाजी चौक, रानी झांसी बालोद्यान, शारदा संगीत महाविद्यालय और बस स्टैंड परिसर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को साकार करने के लिए वे नगर पालिका टीम और कवर्धा शहरवासियों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बस स्टैंड परिसर, शिवाजी चौक और आसपास के दुकानदारों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखें और खुले में कचरा न फेंकें।