जिला पंचायत चुनाव: मोहन पटेल ने मलदा, कांसा, मौहाढोड़ा समेत कई गांवों में किया जनसंपर्क

मोहन पटेल ने मतदाताओं से लिया आशीर्वाद, कांग्रेस-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी और युवा समाजसेवी मोहन पटेल ने सोमवार को मलदा, कांसा, मौहाढोड़ा, मुडियाडिह, डोंगिया, नंदेली और नवरंगपुर सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
मोहन पटेल के साथ उनकी सहयोगी टीम भी सक्रिय रही। गांवों में उनके सरल और सौम्य व्यवहार के कारण उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान मोहन पटेल ने मतदाताओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया और आगामी 23 फरवरी को होने वाले जिला पंचायत चुनाव में समर्थन की अपील की।
गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस के मोहन पटेल और भाजपा के डॉ. हरिहर जायसवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। मोहन पटेल लगातार गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं से जुड़ाव बढ़ा रहे हैं।