
केडार डैम का होगा पुनर्निर्माण, पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास – संजय भूषण पांडे
भाजपा शासन में ही महतारी योजना और विकास कार्य होंगे जारी – अरुण साव
सारंगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केडार क्षेत्र (वार्ड क्रमांक-9) में कैबिनेट मंत्री अरुण साव ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार में ही संभव है। उन्होंने महतारी योजना और अन्य विकास कार्यों की निरंतरता के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।
इस दौरान संजय भूषण पांडे ने कांग्रेस शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केडार डैम में आई दरार को भाजपा शासन में सुधार कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए कमीशनखोरी पर लगाम लगाने की बात कही। सभा में मौजूद हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका समर्थन किया।
भाजपा शासन में तेजी से होगा क्षेत्र का विकास – अरुण साव
कैबिनेट मंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा,
“भाजपा सरकार विकास की लहर लेकर आई है। जब तक भाजपा की सरकार है, महतारी योजना सहित सभी योजनाएं जारी रहेंगी। क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलता रहेगा। भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि विकास की गति और तेज हो।”
उन्होंने जनता से फावड़ा-बेलचा छाप पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की जीत से ही क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
भाजपा नेताओं का दिखा शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं, कई कांग्रेस नेताओं ने भी ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं, जिस पर भाजपा नेता सोनू छाबड़ा ने कटाक्ष किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व विधायक डॉ. जवाहर नायक, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, शिव कुमारी सारधन चौहान, डॉ. दिनेश लाल जांगड़े, जगन्नाथ केसरवानी, भुवन मिश्रा, सुभाष जलान, दुर्गा सिंह ठाकुर, अमित अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह बरगाह, जयप्रकाश बानी, निखिल केशरवानी, सोनू छाबड़ा सहित कई भाजपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।