CHHATTISGARHSARANGARH

बिक्रमपाली में जिला स्तरीय पशु मेले का आयोजन, बड़ी संख्या में पशुपालकों ने लिया भाग

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 फरवरी 2025 – बरमकेला विकासखंड के ग्राम बिक्रमपाली में जिला स्तरीय पशु मेले का सफल आयोजन किया गया। पशुधन विकास विभाग के उप संचालक (पशु स्वास्थ्य सेवा) डॉ. एम.के. पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में उन्नत पशुधन और कृषि से जुड़े विभिन्न पशुओं की प्रदर्शनी की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक थीं।

विभिन्न प्रजातियों के पशुओं की हुई प्रदर्शनी

पशु मेले में दुधारू गाय, बछड़े, बैल, बकरा-बकरी, भेड़, कुक्कुट, खरगोश एवं स्वान सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 74 पशुधन प्रदर्शित किए गए। इनमें:

  • दुधारू गाय वर्ग – 16 जोड़ी
  • बछड़ा वर्ग – 6
  • बछिया वर्ग – 5
  • बैल जोड़ी वर्ग – 2
  • बकरा-बकरी एवं भेड़ वर्ग – 32
  • कुक्कुट वर्ग – 11
  • खरगोश – 1
  • स्वान (कुत्ता) – 1 जोड़ी

प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार

प्रदर्शनी के दौरान पशु एवं पक्षी संवर्ग के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी वर्गों में 5-5 सांत्वना पुरस्कार सामग्री के रूप में दिए गए।

हरा चारा प्रदर्शन भी रहा आकर्षण का केंद्र

मेले में बरसीम, अजोला, नेपियर और मक्का जैसी हरी चारे की उन्नत किस्मों का भी प्रदर्शन किया गया, जिससे पशुपालकों को आधुनिक चारा प्रबंधन की जानकारी दी गई।

ग्रामीणों और विशेषज्ञों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं पशुपालकों ने भाग लिया। इस दौरान तिलक कुमार नायक (सरपंच, ग्राम पंचायत खोरीगांव), पशुधन विकास विभाग के अधिकारी एवं डॉक्टर, जिनमें एस.के. जोल्हे, वाय.के. रात्रे, नरेश खूंटे, मो. शाहिद कुरैशी, रविंद्र कुर्रे, योगेश चौधरी, भारती पटेल, मोरध्वज सिदार, राजेश भास्कर, सीमा, शोभित धृतलहरे, पंकज पटेल, शिवकुमार सिदार, चंद्रशेखर पटेल सहित सभी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पशु परिचारक एवं अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

पशुपालकों के लिए मेले का बड़ा लाभ

इस पशु मेले के माध्यम से पशुपालकों को उन्नत पशुधन की जानकारी मिली, साथ ही उन्हें आधुनिक तकनीकों एवं चारा प्रबंधन के बारे में भी जागरूक किया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि पशुपालन व्यवसाय को और अधिक विकसित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button