
📌 Keywords:
गौरेला से गिरफ्तार हुआ आरोपी, पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण से पकड़ा सुराग
डोंगरीपाली। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत डोंगरीपाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 किलो गांजा तस्करी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुशील गोंड को गौरेला से पकड़ा गया, जो लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था।
कैसे हुआ था मामला दर्ज?
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में 12 फरवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि लाल रंग की होंडा मोटरसाइकिल (MP 18 MK 6569) में गांजा तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर बिरनीपाली बेरियर पर घेराबंदी की गई, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर गौरडीह जंगल की ओर भाग निकला और मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।
जब्त मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर नीले बैग में 5 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये आंकी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की।
तकनीकी जांच से पकड़ा गया आरोपी
जांच के दौरान जब्त वाहन के मालिक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपनी बाइक विषम्भर गोंड (ग्राम माटीकछार, थाना गौरेला) को बेच दी थी। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपी सुशील गोंड (ग्राम तेंदूमुड़ा, थाना गौरेला) की पहचान की और 5 मार्च 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने गांजा तस्करी करने की बात कबूल कर ली।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल रायगढ़ भेज दिया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरी कार्रवाई में डोंगरीपाली थाना प्रभारी अमृत भार्गव और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की है और अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।